Xiaomi CIVI 2 Phone को मार्किट में 12GB RAM और 128GB Internal storage के साथ लांच कर दिया गया है. यही नहीं इसमें हमें 50MP का Rear camera साथ ही सेल्फी के लिए 32MP का Front Camera भी देखने को मिलता है.
Xiaomi ने अपने CIVI 2 Phone को फ़िलहाल चीन के मार्किट में 2399 युआन (लगभग 27,290 रूपये ) के साथ लांच कर दिया गया है, उम्मीद किया जा रहा है की जल्द ही इसे भारतीय मार्किट में भी लाया जायेगा. हालांकि Xiaomi ने अपने Phone CIVI 2 के Front Look को काफी हद तक iPhone 14 Pro Max जैसा बनाया है. क्योकि फ़ोन में सेल्फी कैमरा के लिए कंपनी ने पिल शेप कटआउट दे रही है.

CIVI 2 Phone को Xiaomi ने ओवरआल Xiaomi 12 series और Redmi K50 series के जैसा बनाया है. जिसकी वजह से ये फ़ोन कंपनी के लाइफस्टाइल हैंडसेट है. इस फ़ोन में हमें 12GB RAM और 128GB Internal storage मिलता है और फ़ोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का मेंन कैमरा दिया गया है इसके साथ ही 67W का फ़ास्ट चार्जिंग जैसे बेहतरीन फीचर्स हमें देखने को मिल जाता है.
- Xiaomi 12T और 12T Pro 200MP Camera के साथ 4 अक्टूबर को होगा लांच
- भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हुई लांच: जाने इसके खतरनाक फीचर्स
CIVI 2 Phone Features और Specification.
अब हम बात करने वाले है CIVI 2 Phone के बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में, तो इसमें हमें 6.55 इंच का Curved OLED Display देखने को मिलता है, जिसका Resolution 2400×1080 Pixles है. साथ ही ये Display 120Hz Refresh rate और 240Hz टच सैपलिंग रेट के साथ हमें देखने को मिलने वाला है.
डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है, वही बात करे इसके Processor की तो इसमें हमें 7 Gen के साथ आने वाला Snapdragon 1 चिपसेट दिया जा रहा है और यह फ़ोन 12GB तक के लेटेस्ट RAM और 256GB तक के स्टोरेज के साथ मिलने वाला है. हैवी यूज़ के दौरान फ़ोन गर्म न हो इसलिए इस फ़ोन में stainless vicky liquid cooling सिस्टम दिया गया है.
वही एक नजर इसके कैमरा पर डाले तो इसमें 50MP Primary Sensor के साथ Triple Rear Camera (50MP Main+20MP ultra Wide +2MP Micro Sensor)देखने को मिलता है, जिसमे 2 साथ ही LED Flash भी मिल जाता है, सबसे खास बात तो ये है की इस फ़ोन में आ रहे 50MP Primary Sensor में Optical image stabilization (OIS) फीचर्स दिया गया है. जिससे फोटोग्राफी में आपको काफी आनंद आने वाला है.
वही सेल्फी की बात करे तो इसमें आपको बेहतरीन सेल्फी के लिए 32MP का Front Camera देखने को मिल जाता है,साथ में अंडर Display फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही 4500mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जिसको फ़ास्ट चार्जिंग के लिए इसमें 67W का Fast Charging support भी मिल जाता है। वही कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करा जाय तो इसमें आपको Dual 5G Sim Jack, Wi-Fi6, ब्लूटूथ 5.2, NFC और USB Type-C port जैसे कई फीचर्स हमें देखने को मिल जाते है.